Meghalaya Caste Certificate OBC 2023-2024 : मेघालय जाति प्रमाण पत्र | Online Apply

मेघालय जाति प्रमाण पत्र | Meghalaya Caste Certificate 2023 | जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | जाति प्रमाण पत्र चेक | Caste Certificate Obc | obc caste certificate form | meghalaya caste certificate online | e-district meghalaya

Table of Contents

Introduction of Meghalaya Caste Certificate OBC (New Update)

Meghalaya Caste Certificate OBC 2023-2024 भारतीय संविधान में निर्देशक किसी विशेष जाति समुदाय से होने का प्रमाण पत्र होता है |

सरकार ने अनुसूचित जातियों और जनजातियों को देश की अन्य जातियों के तरह प्रगति के लिए और विशेष प्रोत्साहन और अवसरों को उपलब्ध कराने के लिए मेघालय जाति प्रमाण पत्र जारी करने का निर्णय लिया है |

मेघालय राज्य में सुरक्षात्मक भेदभाव प्रणाली की एक अलग भाग के रूप में नागरिकों को मेघालय जाति प्रमाण पत्र के माध्यम से कुछ विशेष अधिकार प्रदान किए जाते हैं।

इस तरह के विशेषाधिकारों में सरकारी सेवा में पदों और विधानसभाओं में सीटों का आरक्षण, कॉलेजों और स्कूलों में प्रवेश शुल्क (पूरे या आंशिक रूप से) की छूट, नौकरियों में कोटा, कुछ नौकरियों के लिए आवेदन करते समय ऊपरी आयु सीमा में छूट आदि सम्मिलित है |

इन सभी विशेष अधिकारों के लिए पात्र बनने के लिए एक नागरिक को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित होना चाहिए। जाति प्रमाण पत्र के रूप में उसके पास लीगल Caste Certificate Obc पत्र होना आवश्यक है।

Meghalaya Caste Certificate

Also read – Kerala Caste Certificate

Meghalaya Caste Certificate OBC 2023-2024 की आवश्यकता क्यों है ?

  • Obc Caste Certificate पत्र की आवश्यकता कई स्थानों पर होती है इनकी जानकारी हमने नीचे दर्ज की है
  • सुरक्षात्मक भेदभाव की भारतीय प्रणाली के हिस्से के रूप में, कुछ विशेष विशेषाधिकार मौजूद हैं |
  • और इन सभी अधिकारों को प्राप्त करने के लिए नागरिकों के पास जाति प्रमाण पत्र होना जरूरी होता है |
  • मेघालय राज्य के नागरिकों को  विधानमंडलों में सीटों का आरक्षण और सरकारी सेवा का लाभ
  • Caste Certificate Obc पत्र के माध्यम से प्रदान किया जा सकता है।
  • इन लाभों को प्राप्त करने के लिए नागरिकों के पास जाति प्रमाण पत्र होना जरूरी है।

जाति प्रमाण पत्र की आवेदन की स्थिति को चेक करने की प्रक्रिया

दोस्तों यदि आपने Meghalaya Caste Certificate OBC बनवाने के लिए आवेदन किया है | और आप अपने जाति प्रमाण पत्र की आवेदन इस स्थिति को चेक करना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए समस्त जनों को फॉलो करके आप अपनी मेघालय जाति प्रमाण पत्र की आवेदन की स्थिति को चेक कर सकते हैं आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का प्रयोग करें |

सबसे पहले मेघालय राज्य के नागरिकों को मेघालय की आधिकारिक वेबसाइट को अपनी स्क्रीन पर खोल लेना है |

  • अब वेबसाइट ओपन हो जाएगी
  • यहां आपको होम पेज पर ट्रेक एप्लीकेशन स्टेटस का एक ऑप्शन दिखाई देगा 
  • फिर आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है 
  • फिर आपको सेवाओं की ड्रॉपडाउन सूची से जाति प्रमाण पत्र के ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है और 
  • अपने आवेदन फॉर्म की संख्या को दर्ज कर देना है 
  • अब कैप्चा कोड दर्ज करना है 
  • फिर स्थिति देखे के ऑप्शन पर क्लिक करना है 
  • अब आपकी स्क्रीन पर आपके जाति प्रमाण पत्र की स्थिति प्रदर्शित हो  जाएगी।
  • Meghalaya जाति प्रमाण पत्र हेतु  आवेदन पत्र भरने के निर्देश
  • अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र
  • अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र
  • एसटी प्रमाण पत्र लागू करने के लिए आवश्यक संलग्नक
  • क्रमांक दस्तावेज़ का नाम अनुमत दस्तावेज़ संलग्नक

Steps

  • 1 जन्म प्रमाण जन्म प्रमाण पत्र एसएसएलसी प्रवेश पत्र,
  • अन्य जन्म प्रमाण (1989 से पहले पैदा होने पर ये दस्तावेज़ स्वीकार किए जा सकते हैं)
  • 2 आवासीय प्रमाण एपिक/मतदाता कार्ड बिजली बिल पट्टा राशन कार्ड कोई अन्य आवासीय प्रमाण
  • 3 सहायक दस्तावेज़  स्वयं/माता-पिता/अभिभावक एपिक कार्ड
  • 4  माता-पिता एसटी प्रमाणपत्र माता-पिता/भाई-बहनों का एसटी प्रमाणपत्र 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए अनिवार्य
  • 5 कबीले से एनओसी मिश्रित विवाह के मामले में कबीले से एनओसी
  • 6 गोद लेने का प्रमाण  न्यायालय आदेश/पंजीकृत दत्तक ग्रहण विलेख केवल गोद लिए गए बच्चे के मामले में अनिवार्य
  • 7 एसटी प्रमाण – अन्य राज्य  माता-पिता में से किसी का एसटी प्रमाण अनिवार्य है |
  • यदि माता-पिता ने अन्य राज्य से एसटी प्रमाण प्राप्त किया है

Check it – Hariyana Caste Certificate

दस्तावेजों को अपलोड या फिर स्कैन करने के समय ध्यान देने योग्य जरूरी बातें 

  • फोटोग्राफ को ठीक से क्रॉप करके अपलोड किया जाना चाहिए
  • (न्यूनतम – 20kb, अधिकतम- 100 kb)। आवेदन पत्र भरते समय केवल रंगीन फोटो अपलोड की जानी है।
  • दस्तावेजों को ठीक से स्कैन किया जाना चाहिए। (उदा. EPIC के लिए स्कैन करते समय, दोनों पक्षों को स्कैन करें और  एक .pdf दस्तावेज़ के रूप में अपलोड करें)

यदि अतिरिक्त संलग्नक हैं जिन्हें आप जमा करना चाहते हैं, तो आप “अन्य” संलग्नक में अपलोड कर सकते हैं। (यदि एसटी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करते समय आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक है, तो आवेदन माता-पिता का एसटी प्रमाण नहीं मांगेगा, लेकिन यदि आवेदक के पास वही दस्तावेज है,

तो वह इसे अन्य दस्तावेज के रूप में अपलोड कर सकता है।) यदि “माता-पिता के एसटी” में संलग्नक हेड है और आपके पास माता और पिता दोनों की एसटी है, तो दोनों दस्तावेजों को एक .pdf के रूप में स्कैन करें और अपलोड करें।

पीडीफ़ का अधिकतम आकार जो अपलोड किया जा सकता है वह प्रति दस्तावेज़ 1 एमबी है। इसलिए किसी दस्तावेज़ को स्कैन करते समय, 75 या . के रूप में स्कैन करें

मेघालय जाति प्रमाण पत्र पत्र से संबंधित मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने की प्रक्रिया

दोस्तों अगर आप Meghalaya जाति प्रमाण पत्र से संबंधित मोबाइल एप्लीकेशन अपने मोबाइल में डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप बहुत ही आसानी से अपनी इस मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं | मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए चरणों को ध्यान पूर्वक फॉलो करें |

  • दोस्तों जाति प्रमाण पत्र की मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं  |
  • यहां जाकर आपको डाउनलोड Caste Certificate Obc की ऑफिशियल एप्लीकेशन का ऑप्शन मिलेगा 
  • आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • या फिर आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर एप्लीकेशन में जा सकते हैं |
  • यहां जाकर आपको serviceplus नाम को सर्च बार में दर्ज कर देना है |
  • और सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसे ही आप ऐसा करेंगे |
  • आपकी मोबाइल स्क्रीन पर सर्विस प्लस की एप्लीकेशन खुलकर आ जाएगी |
  • आपको इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करके सर्विस प्लस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेना है |
  • फिर आप इसको प्रयोग में ले सकते हैं | इस तरह आप बहुत ही आसानी से
  • मेघालय राज्य की सर्विस प्लस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं |
  • और मेघालय जाति प्रमाण पत्र से जुड़ी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं

Meghalaya Caste Certificate OBC संबंधित  कुछ प्रश्न

प्रश्न 01. मेघालय सरकार ने  Obc Caste Certificate बनाने के लिए कौन सी आधिकारिक वेबसाइट लांच की है ?

उत्तर:- मेघालय सरकार ने मेघालय जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए ई डिस्टिक की आधिकारिक वेबसाइट megedistrict.gov.in जारी की है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध कराया है।

प्रश्न 02. Meghalaya Caste Certificate OBC बनाने के क्या लाभ है ?

उत्तर:- निम्न वर्ग के उम्मीदवारों को नौकरी में छूट, आरक्षण, छात्रवृति, सरकारी योजना का लाभ जाति प्रमाण पत्र के माध्यम से प्रदान किया जाता  है।

प्रश्न 03. मेघालय  के उम्मीदवार किस प्रकार ऑनलाइन अपना Meghalaya Caste Certificate OBC बना सकते है ?

उत्तर:- हमने आपको आर्टिकल में आवेदन करने की पूरी जानकरी साझा की है।आप हमारे आर्टिकल में दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके आवेदन कर सकते है।

प्रश्न 04. Meghalaya Caste Certificate OBC बनाने के लिए कैसे और कहाँ आवेदन कर सकते हैं ?

उत्तर:- मेघालय जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आप को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही माध्यमों से आवेदन करने की सुविधा प्रदान की गयी है।

प्रश्न 05. क्या उम्मीदवार जन सेवा केंद्र जाकर अपना जाति प्रमाण पत्र बना सकते है ?

उत्तर:- जी हाँ आप यदि तहसील जाकर या ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते है, तो आप जन सेवा केंद्र जाकर अपना Caste Certificate Obc के लिए आवेदन फॉर्म भर सकती है | आवेदन फॉर्म भरने के दौरान आपको जरूर दस्तावेजों का प्रयोग करना होगा इसलिए अपने दस्तावेज अपने साथ लेकर  जाएँ।

प्रश्न 06. मेघालय Caste Certificate Obc के उद्देश्य क्या है ?

उत्तर:- मेघालय Caste Certificate Obc का उद्देश्य पिछड़े वर्ग के लोगो को आगे लाना है | जिससे की समाज में उनके बारे सोच बदले। और नागरिकों को प्रोत्साहित करना है |

प्रश्न 07. यदि उम्मीदवारों को मेघालय Caste Certificate Obc सम्बन्धित किसी प्रकार की अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो उन्हें कहाँ सम्पर्क करना होगा ?

उत्तर:- जाति प्रमाण पत्र से जुड़ी शिकायत या फिर अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए नागरिकों को
DC Office
Office of The Deputy Commissioner, East Khasi Hills District, Shillong – 793 001 यहां संपर्क करना चाहिए

इसे भी पढ़े – यूपी जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन फॉर्म और चेक

प्रश्न 08. मेघालय राज्य के नागरिक जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?

उत्तर:- मेघालय राज्य के नागरिक अपनी Caste Certificate Obc को ऑफलाइन माध्यम से बनवाने के लिए जा सकते हैं |तहसील जाकर जाति प्रमाण पत्र का एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं | एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई समस्त जानकारी सभी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करके वही जमा कर सकते | हैं कुछ ही दिनों में आप का जाति प्रमाण पत्र बना दिया जाएगा ।

प्रश्न 09. Meghalaya जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई कौन सी विभाग की वेबसाइट से  कर सकते हैं?

उत्तर:- मेघालय जाति प्रमाण पत्र को ऑनलाइन बनवाने के लिए आवेदक को मेघालय राज्य के राजस्व विभाग के माध्यम से जारी की गई आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा | आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी प्रकार  है।

प्रश्न 10. जाति प्रमाण पत्र को किस विभाग के माध्यम से जारी किया जाता है 

उत्तर:- मेघालय राज्य में Caste Certificate Obc को कार्मिक और ए आर विभाग के माध्यम से जारी किया जाता है |

 प्रश्न 11. Meghalaya जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए क्या करें और इसका कैसे लाभ प्राप्त करें 

उत्तर:- इसके लिए नागरिकों को पहले से ही रजिस्टर्ड होने की आवश्यकता है | और उनके पास एक विशिष्ट नागरिक को बहुत संख्या अर्थात सी ए एन आइ डी होनी जरूरी है | अगर नागरिक के पास CAN नहीं है, तब उस नागरिक को लॉगइन पेज के ऊपर दिए गए दाएं कोने पर नागरिक पंजीकरण के टैब पर क्लिक करके या फिर होम पेज के माध्यम से  ई-फॉर्म लिंक पर क्लिक करके उसी के लिए पंजीकरण करने की आवश्यकता है।

फिर सफलतापूर्वक लोगिन करने के पश्चात   , “DC Office‟ आइकन पर क्लिक कर दें इसके बाद Caste Certificate Obc के लिए आवेदन के ऑप्शन को सेलेक्ट करें इस तरह आप अपने Meghalaya जाति प्रमाण पत्र को बनवा पाएंगे और उसका लाभ ले पाएंगे |

जाति प्रमाण पत्र हेल्पलाइन नंबर

मेघालय Caste Certificate Obc से संबंधित जानकारी हमने ऊपर आर्टिकल में दर्ज कर दी है | अगर आवेदक को किसी प्रकार की शिकायत या फिर अन्य जानकारी प्राप्त करनी है, तो वह दी गई हेल्पलाइन जानकारी के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकता है हेल्पलाइन नंबर |

DC Office
Office of The Deputy Commissioner, East Khasi Hills District, Shillong – 793 001
Location : DC Office | City : Shillong | PIN Code : 793001

कॉन्क्लूज़न 

दोस्तों आज हमने अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको मेघालय Caste Certificate Obc से संबंधित जानकारी प्रदान की है | हम आशा करते हैं यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी | ऐसी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट tipsviablogging.in से जुड़े रहिए हमारा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद |

Read more info : Jati Praman Patra UP : यूपी जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन की पूरी जानकारी

Leave a Comment