UP Bhulekh 2024 |upbhulekh.gov.in| : यूपी भूलेख खसरा खतौनी नक्शा नकल देखें

UP Bhulekh 2022 । Land Records । UP Bhulekh Portal । UP Bhulekh Khasra Khatauni । उत्तर प्रदेश भूलेख 2022। भू नक्शा। यूपी भूलेख । यूपी भूलेख पोर्टल। जमाबंदी । उत्तर प्रदेश भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखे ?। UP Bhulekh Portal पर लॉगिन करने की प्रक्रिया

UP Bhulekh 2022: नमस्कार दोस्तों आज हम आपको उत्तर प्रदेश भूलेख 2022 के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं दोस्तों यह तो आप सभी जानते हैं हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के माध्यम से डिजिटल अभियान चलाया जा रहा है और जिसको प्रत्येक क्षेत्र में अपनाया जा रहा है इस अभियान को अपनाने का उद्देश्य प्रत्येक कार्य को सरल तरीके से  और सुविधाजनक तरीके से करना है और प्रत्येक नागरिक तक समस्त सुविधाओं की पहुंच बनाना है इसीलिए अब उत्तर प्रदेश राज्य में भी यूपी भूलेख वेबसाइट चलाई जा रही है।

UP Bhulekh

इस सुविधा के माध्यम से राज्य के नागरिकों को बहुत सा लाभ मिलने वाला है क्योंकि अब नागरिक अपनी जमीन से संबंधित जानकारी इस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे यदि आप यूपी के निवासी हैं और आप की जमीन यूपी राज्य में है तो आप इसकी जानकारी इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकती हैं ।

अब आप यह सोच रहे होंगे कि इस प्रक्रिया को कैसे संपन्न किया जाए तो दोस्तों आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है आपकी जानकारी के लिए ही हम अपना आर्टिकल लेकर आए हैं यूपी भूलेख पोर्टल से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे आर्टिकल पर अंत तक बने रहिए ।

Table of Contents

UP Bhulekh Khasra Khatauni

उत्तर प्रदेश की सरकार के माध्यम से भूमि से जुड़ी जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार ने यूपी भूलेख पोर्टल का शुभारंभ किया है UP Bhulekh Portal के द्वारा समस्त नागरिक अपनी भूमिका संपूर्ण ब्यौरा आसानी से चेक कर सकते हैं पहले नागरिकों को यही जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने होते थे जिससे नागरिकों का समय और पैसा दोनों ही खर्च होता था परंतु आधिकारिक पोर्टल के लॉन्च होने के कारण इस प्रणाली में पारदर्शिता बन गई है और नागरिकों को फालतू में समय खर्च करने की भी आवश्यकता नहीं है ।

इसके अतिरिक्त UP Bhulekh Portal के द्वारा नागरिक अपना मालिकाना हक भी जमा सकते हैं दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि UP Bhulekh Portal को 2 मई 2016 से सफल संचालित किया जा रहा  है।

UP Bhulekh Highlights

पोर्टल का नामUP Bhulekh Land Records, Khasra Khatauni
किस ने लांच कियाउत्तर प्रदेश सरकार
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के नागरिक
उद्देश्यसभी भूमि से संबंधित रिकॉर्ड को ऑनलाइन उपलब्ध करवाना।
आधिकारिक वेबसाइटhttp://upbhulekh.gov.in/

यूपी वरासत अभियान हेल्पलाइन नंबर

सरकार ने पोर्टल लांच करने के अतिरिक्त एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है यह हेल्पलाइन नंबर कुछ इस प्रकार    0522-2620477 है।  आप इस हेल्पलाइन नंबर पर अपनी समस्या संबंधित अधिकारियों के साथ साझा कर सकते हैं और इसके लिए एक हेल्पलाइन सेवा भी है आप इस सेवा का भी प्रयोग कर सकते हैं  सीएम हेल्पलाइन जोकि 1076 है, पर भी संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त सरकार में एक ईमेल आईडी भी जारी की है आप इस ईमेल आईडी पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं । ईमेल आईडी abhiyanvarasat@gmail.com है।

यूपी वरासत अभियान शेड्यूल

राजस्व/तहसील अधिकारियों द्वारा वरासत हेतु प्रार्थना पत्र लेना तथा उसे ऑनलाइन करने की प्रक्रिया15 दिसंबर से 30 दिसंबर
लेखपालों द्वारा ऑनलाइन जांच की प्रक्रिया31 दिसंबर से 15 जनवरी
राजस्व निरीक्षक द्वारा जांच का आदेश पारित करने की प्रक्रिया16 जनवरी से 31 जनवरी
यह सुनिश्चित करना कि यूपी में उत्तराधिकार विवाद का कोई भी प्रकरण दर्ज होने से शेष ना रहा हो1 फरवरी से 7 फरवरी
जिला अधिकारियों तथा अन्य अफसरों द्वारा निर्विवाद उत्तराधिकार के समस्त लंबित प्रकरणों को पूर्ण करना8 फरवरी से 15 फरवरी

भू अभिलेखों का कंप्यूटरीकरण

सरकार के माध्यम से प्रत्येक क्षेत्र में डिजिटलीकरण की प्रक्रिया को अपनाया जा रहा है इसी बात को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश की सरकार ने भी उत्तर प्रदेश भूलेख पोर्टल का शुभारंभ किया है यूपी भूलेख पोर्टल को 2 मई 2016 से उत्तर प्रदेश की समस्त तहसीलों में लागू कर दिया है अब राज्य की समस्त जमीनों की जानकारी इस पोर्टल पर उपलब्ध है ।

उत्तर प्रदेश भूलेख पोर्टल के लाभ- UP Bhulekh

  • UP Bhulekh Portal के माध्यम से राज्य के नागरिकों को बहुत लाभ मिलने वाला है  ।
  • क्योंकि नागरिकों की जमीनों से जुड़ी जानकारी उनकी जमीन का खसरा नंबर उनकी जमीन की जमाबंदी संख्या और इसके अलावा उनकी भूमि का नक्शा तक इस पोर्टल पर उपलब्ध है  |
  • यूपी के नागरिक अब घर बैठे ही अपने जमीन से संबंधित कोई जानकारी ले सकते हैं।
  • क्योंकि इस पोर्टल पर समस्त जानकारी उपलब्ध है।
  • यूपी भूलेख पोर्टल को शुरू करने से यूपी के नागरिकों का काफी लाभ हुआ है और 
  • नागरिकों के समय की भी बचत वर्तमान में हो रही है और भविष्य में भी इस पोर्टल को सुचारु रखा जाएगा  ।
  • दोस्तों पहले उत्तर प्रदेश मूल्य की जानकारी लेने के लिए यूपी निवासियों को पटवार खाने जाना पड़ता था।
  • परंतु अब उन्हें किसी भी सरकारी दफ्तर जाने की आवश्यकता नहीं है बस उन्हें इंटरनेट से संचालित किसी भी डिवाइस पर यूपी भूलेख पोर्टल को खोलना है और
  • वहां जाकर अपनी जमीन से जुड़ी जानकारी चक्कर लेनी है |

यूपी भूलेख कंपोनेंट– UP Bhulekh

  • जमाबंदी/फर्द- जमाबंदी या फिर पर एक भूमि का मुख्य भूमि रिकॉर्ड होता है जिसमें मालिक का नाम कल्टीवेटर का नाम खसरा संख्या भूमि भूमि का क्षेत्रफल का विवरण पट्टे की जानकारी आदि सम्मिलित होती  हैं।
  • खसरा नंबर- खसरा संख्या एक महत्वपूर्ण विशिष्ट संख्या होती है जो राज्य सरकार के माध्यम से कृषि भूमि धारक को प्रदान की  जाती है।
  • खाता/खेवट नंबर- खाता या फिर खेवट संख्या एक प्रकार की ऐसी संख्या होती है जो मालिकों के सेट को दी जाती है जिनके पास कई तरह के खसरा संख्या की भूमि का एक हिस्सा उपलब्ध  होता है।
  • खतौनी नंबर- खतौनी संख्या एक तरह की एक ऐसी संख्या होती है जो कल्टीवेटर के सेट को प्रदान की जाती है जो विभिन्न खसरा संख्याओं की भूमि के हिस्से पर खेती का कार्य  करता है।

यूपी भूलेख जमाबंदी नक़ल खसरा खतौनी कैसे देखे– UP Bhulekh

जो नागरिक अपनी जमीन से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं UP Bhulekh, जमाबंदी नकल खसरा खतौनी को चेक करना चाहते हैं वह नीचे दिए गए संपूर्ण प्रोसेस को अपनाएं  |

  • सर्वप्रथम नागरिकों को यूपी भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट को अपनी स्क्रीन पर खोल लेना है और
  • आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज आपकी स्क्रीन पर लोड हो जाएगा।
  • यहां आपको ऑनलाइन सुविधाओं की सूची देखने को मिलेगी ।
  • आपको यदि खसरा खतौनी की नकल चेक करनी है । 
  • तो आपको खसरा नकल के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपकी स्क्रीन पर अगला पेज खुल जाएगा ।
  • यहां आपको कैप्चा कोड दर्ज करना होगा । 
  • फिर आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा । 
  • यहां पर आपको अपना जिला अपनी तहसील या फिर ग्राम आदि की जानकारी दर्ज कर देनी है 
  • इसके पश्चात आपको खतरा या खतौनी संख्या यह सर्वे संख्या या पट्टे की जानकारी देनी या फिर सेलेक्ट कर लेनी है । नीचे ऐसे बहुत सारे ऑप्शन होंगे ।
  • जिनमें से आप अपनी सुविधा के अनुसार ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते हैं 
  • जैसे कि  खसरा /गाटा संख्या द्वारा खोजे ,खाता संख्या द्वारा खोजे ,खातेदार के नाम द्वारा खोजे या नामांतरण आदि के माध्यम से सर्च करें  |
  • इसके पश्चात आपको उचित टैब का सिलेक्शन कर लेना है
  • फिर जरूरी जानकारी को दर्ज कर देना है इसके बाद उचित टैब का चयन करे और फिर आवश्यक विवरण दर्ज करे |
  • इसके बाद आपको बॉक्स  पर क्लिक कर देना है । 
  • समस्त जानकारी दर्ज करने के पश्चात आपकी स्क्रीन पर आपके भूलेख से संबंधित जानकारी प्रस्तुत हो जाएगी  |

उत्तर प्रदेश भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखे ?

  • दोस्तों सबसे पहले आपको यू पी भू नक्शा की आधिकारिक वेबसाइट को अपनी स्क्रीन पर खोल लेना है।
  • अब वेबसाइट का होम पेज आपकी स्क्रीन पर लोड हो जाएगा।
  • यहां आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे  ।
  • इसमें आपको अपना जिला तहसील और ग्राम आदि का सिलेक्शन कर लेना होगा 
  • इसके पश्चात आपको सिलेक्टेड क्षेत्र का नक्शा देखने को मिल जाएगा।
  • यहां आप संबंधित खाताधारक का नाम देखने के लिए अपने फार्म नंबर पर क्लिक कर सकते हैं।
  • जैसे ही आप ऐसा करते हैं आपको आपके खाता संख्या देखने को मिल जाएगी
  • अब खाताधारक को अपना नाम सेलेक्ट करना है जिसे वह चेक करना चाहता है ।
  • इसके बाद भूमि के नक्शे  नक्शे का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।

UP Bhulekh Portal पर लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • दोस्तों सबसे पहले आपको राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट को अपनी स्क्रीन पर खोल लेना है।
  • अब वेबसाइट का होम पेज आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा ।
  • यहां आपको लॉगइन के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।
  • इसके बाद स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा 
  • इसमें कई सारे ऑप्शन आपकी स्क्रीन पर आ जाएंगे
  • जैसे कि ।
  • बोर्ड ऑफ रेवेन्यू एडमिनिस्ट्रेटर लॉगइन
  • बोर्ड ऑफ रेवेन्यू रिपोर्ट लॉगइन
  • तहसील म्यूटेशन लॉगइन
  • डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेटिव लॉगइन
  • तहसील एडमिनिस्ट्रेटर लॉगइन
  • तहसील रिपोर्ट लॉगइन
  • Kha. Pu-3 Print login
  • आपको जिस भी जानकारी की आवश्यकता हो आप उसी के ऑप्शन पर क्लिक करें  ।
  • इसके बाद आपको अपना यूजरनेम दर्ज करना है फिर पासवर्ड दर्ज करना है ।
  • अब अंत में आपको कैप्चा कोड देखने को मिलेगा  ।
  • फिर कैप्चा कोड दर्ज करें और 
  • लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करें  ।
  • इस तरह आप बहुत सरलता से पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं ।

भू नक्शा डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले भू नक्शा उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट को अपनी स्क्रीन पर खोल लेना है।
  • अब यहां आपको होम पेज पर जाना है ।
  • होम पेज पर पहुंच कर आपको जिले को सेलेक्ट कर लेना है ।
  • इसके बाद आपको तहसील सेलेक्ट करनी है  ।
  • फिर गांव  का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपको नक्शे में अपने खेत या फिर प्लॉट के खसरा संख्या के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप खसरा संख्या के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे भू नक्शा आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगा  ।
  • आप इस नक्शे को डाउनलोड  कर सकते हैं  ।
  • डाउनलोड करने के पश्चात आप का प्रिंटआउट भी निकाल  सकते हैं।

UP Bhulekh जिलों की सूची

निम्नलिखित जिलों से जुड़ी लैंड रिकॉर्ड को यूपी भूलेख पोर्टल के माध्यम से जांच  सकते हैं।

आगराझांसी
अलीगढ़कन्नौज
अंबेडकर नगरकानपुर देहात
अमेठीकानपुर नगर
अमरोहाकासगंज
औरैयाकौशांबी
अयोध्याखेरी
आजमगढ़कुशीनगर
बागपतललितपुर
बहराइचलखनऊ
बलियामहोबा
बलरामपुरमहाराजगंज
बांदामणिपुर
बाराबंकीमथुरा
बरेलीमऊ
बस्तीमेरठ
बिजनौरमिर्जापुर
बदायूंमुरादाबाद
बुलंदशहरमुजफ्फरनगर
चंदौलीपीलीभीत
चित्रकूटप्रतापगढ़
देवरियाप्रयागराज
एटारायबरेली
इटावारामपुर
फर्रुखाबादसहारनपुर
फतेहपुरसंभल
फिरोजाबादसंत कबीर नगर
गौतम बुद्ध नगरसंत रविदास नगर
गाजियाबादशाहजहांपुर
गाजीपुरशामली
गोंडाश्रावस्ती
गोरखपुरसिद्धार्थनगर
हमीरपुरसीतापुर
हापुरसोनभद्रआ
हरदोईसुल्तानपुर
हाथरसउन्नाव
जलाऊंवाराणसी
जौनपुर

कुछ महत्वपूर्ण लिंक

जिलों की सूचीयहां क्लिक करें
तहसील की सूचीयहां क्लिक करें
परगना की सूचीयहां क्लिक करें
राजस्व ग्राम सार्वजनिक संपत्ति रजिस्टरयहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश – ज़मीन प्रकार सूची- Type of Lands

भूमि प्रकारभूमि प्रकार का विवरणज़मीन प्रकार का कोड(गाटा यूनिक कोड का 15-16 अंक)
1ऐसी भूमि, जिसमें सरकार अथवा गाँवसभा या अन्य स्थानीय अधिकारिकी जिसे1950 ई. के उ. प्र. ज. वि.एवं भू. व्य. अधि.की धारा 117 – क के अधीन भूमि का प्रबन्ध सौंपा गया हो , खेती करता हो ।11
1-कभूमि जो संक्रमणीय भूमिधरों केअधिकार में हो।12
1क(क)रिक्त13
1-खऐसी भूमि जो गवर्नमेंट ग्रांट एक्ट केअन्तर्गत व्यक्तियों के पास हो ।14
2भूमि जो असंक्रमणीय भूमिधरो केअधिकार में हो।21
3भूमि जो असामियों के अध्यासन या अधिकारमें हो।31
4भूमि जो उस दशा में बिना आगम केअध्यासीनों के अधिकार में हो जब खसरेके स्तम्भ 4 में पहले से ही किसी व्यक्तिका नाम अभिलिखित न हो।41
4-कउ.प्र. अधिकतम जोत सीमा आरोपण.अधि.अन्तर्गत अर्जित की गई अतिरिक्त भूमि -(क)जो उ.प्र.जोत सी.आ.अ.के उपबन्धो केअधीन किसी अन्तरिम अवधि के लिये किसी पट्टेदार द्वारा रखी गयी हो ।42
4-क(ख)अन्य भूमि ।43
5-1कृषि योग्य भूमि – नई परती (परतीजदीद)51
5-2कृषि योग्य भूमि – पुरानी परती (परतीकदीम)52
5-3-ककृषि योग्य बंजर – इमारती लकड़ी केवन।53
5-3-खकृषि योग्य बंजर – ऐसे वन जिसमें अन्यप्रकर के वृक्ष,झाडि़यों के झुन्ड,झाडि़याँ इत्यादि हों।54
5-3-गकृषि योग्य बंजर – स्थाई पशुचर भूमि तथा अन्य चराई की भूमियाँ ।55
5-3-घकृषि योग्य बंजर – छप्पर छाने की घास तथा बाँस की कोठियाँ ।56
5-3-ङअन्य कृषि योग्य बंजर भूमि।57
5-क (क)वन भूमि जिस पर अनु.जन. व अन्य परम्परागत वन निवासी (वनाधिकारों की मान्यत्ाा) अधि. – 2006 के अन्तर्गत वनाधिकार दिये गये हों – कृषि हेतु58
5-क (ख)वन भूमि जिस पर अनु.जन. व अन्य परम्परागत वन निवासी (वनाधिकारों की मान्यत्ाा) अधि. – 2006 के अन्तर्गत वनाधिकार दिये गये हों – आबादी हेतु59
5-क (ग)वन भूमि जिस पर अनु.जन. व अन्य परम्परागत वन निवासी (वनाधिकारों की मान्यत्ाा) अधि. – 2006 के अन्तर्गत वनाधिकार दिये गये हों – सामुदायिक वनाधिकार हेतु60
6-1अकृषिक भूमि – जलमग्न भूमि ।61
6-2अकृषिक भूमि – स्थल, सड़कें, रेलवे,भवन और ऐसी दूसरी भूमियां जोअकृषित उपयोगों के काम में लायी जाती हो।62
6-3कब्रिस्तान और श्मशान (मरघट) , ऐसेकब्रस्तानों और श्मशानों को छोड़ करजो खातेदारों की भूमि या आबादी क्षेत्र में स्थित हो।63
6-4जो अन्य कारणों से अकृषित हो ।64
7भूमि जो असामियों के अघ्यासन या अधिकारमें हो।71
9भूमि के ऐसे अध्यासीन जिन्होने खसरे के स्तम्भ 4 में उल्लिखित व्यकि्त की सम्मतिके बिना भूमि पर अधिकार कर लिया हो।91

Contact Information

दोस्तों आज हमने अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको Up Bhulekh 2022 से जुड़ी संपूर्ण जानकारी प्रदान की है।यदि आप फिर भी किसी तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप नीचे दिए गए संपर्क सूत्र के माध्यम से संबंधित विभाग में संपर्क कर सकते हैं यह कुछ इस प्रकार  हैं। ईमेल आईडी bhulekh-up@gov.in है।

  • Computer Cell Board Of Revenue Lucknow, Uttar Pradesh
  • Email Id bhulekh-up@gov.in
  • Phone Number: 0522-2217145

Conclusion

दोस्तों आज हमने अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको यूपी भूलेख से संबंधित जानकारी प्रदान की है।हम आशा करते हैं यह जानकारी आपके लिए जरूर लाभकारी सिद्ध होगी ऐसी महत्वपूर्ण जानकारियां हर रोज प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट से जुड़े रहिए हमारा आर्टिकल अंत तक पढ़ने के लिए आपका अति धन्यवाद।

उत्तर प्रदेश भूलेख पोर्टल से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर 

क्या यूपी राज्य के किसी भी जिले की भूमि की जानकारी यूपी भूलेख पोर्टल के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है ?

जी हां आप UP Bhulekh Portal के माध्यम से किसी भी जिले में स्थित अपनी जमीन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

उत्तर प्रदेश राज्य में यदि किसी अन्य राज्य के नागरिक की जमीन स्थित है तो क्या वह भी अपनी जमीन की जानकारी घर बैठे ही प्राप्त कर सकता है ?

जी हां यदि किसी अन्य राज्य का निवासी ने राज्य में जमीन ले रखी है तो वह यू पी भूलेख पोर्टल के माध्यम से घर बैठे ही अपनी जमीन की जानकारी चेक कर सकता है।

Leave a Comment