उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना 2024 : Uttarakhand Saubhagyawati Yojana

Uttarakhand Saubhagyawati Yojana | उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना | उत्तराखंड में लड़कियों के लिए योजनाएं 2022 | uttarakhand which government | उत्तराखंड योजना लिस्ट 2022

Introduction of Uttarakhand Saubhagyawati Yojana

Uttarakhand Saubhagyawati Yojana 2024:- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के द्वारा उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना 2024 को आरंभ करने की घोषणा गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों को लाभ पहुंचाने के लिए कर दी गई है | इस योजना में दो अलग फिट बनाए जाएंगे जहां एक गर्भवती महिलाओं के लिए होगा और दूसरा नवजात बच्चों के लिए होगा |

राज्य की गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशु की साफ-सफाई तथा पालन पोषण के लिए किट और कपड़े उत्तराखंड सरकार के द्वारा इस उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना 2024 के अंतर्गत दिए जाएंगे | तो प्रिय मित्रों आज हम आपको अपने इस लेख के जरिए से इस योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं | जैसे कि इसके दस्तावेज, इसके पात्रता और आवेदन प्रक्रिया आदि | अतः आपसे निवेदन है कि आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें |

Uttarakhand  Saubhagyawati Yojana

Uttarakhand Saubhagyawati Yojana 2024 का मुख्य उद्देश्य

 तो दोस्तों जैसे कि आप और हम सभी व्यक्ति यह जानते हैं कि गर्भावस्था के टाइम सारी गर्भवती महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा स्वच्छता और पौष्टिक आहार की जरूरत होती है लेकिन परिवार की आर्थिक सिचुएशन ठीक नहीं होने के कारण या अच्छी नहीं होने के कारण वह अच्छे से पौष्टिक आहार उन्हें नहीं मिल पाते हैं | और नवजात शिशु को भी इन सारी चीजों की जरूरत होती है इसी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने Uttarakhand Saubhagyawati Yojana 2024 को शुरू करने की घोषणा की है |

इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि उत्तराखंड की गर्भवती महिलाओं को और नवजात शिशुओं को उचित स्वच्छता सुनिश्चित कराना है और उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी पौष्टिक भोजन देना है | यह मात्र मृत्यु दर के साथ-साथ शिशु मृत्यु दर को भी कम करेगा  |क्योंकि इससे उनके स्वास्थ्य और रहन-सहन में निश्चित रूप से बहुत ही बदलाव आ जाएगा |

Uttarakhand Saubhagyawati Yojana 2024 क्या है?

किट में स्थानीय पहनावे और मौसम के अनुकूल वस्त्र तैयार कर दिए जाने की भी इस योजना के अंतर्गत व्यवस्था होगी | उत्तराखंड की गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए जरूरी पौष्टिक भोजन इस Uttarakhand Saubhagyawati Yojana 2024 के अंतर्गत दिए जाएंगे | राज्य के जो भी इच्छुक लाभार्थी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो उन्हें इस योजना के अंतर्गत अपना ऑनलाइन कराना जरूरी होगा | इस योजना में आयकर देने वाले और सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों के आश्रित शामिल नहीं रहेंगे |

उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना 2024 की हाइलाइट्स

योजना का नामUttarakhand Saubhagyawati Yojana 2024
इसके द्वारा घोषणा की गयीमुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के द्वारा
लाभार्थीगर्भवती महिलाये और नवजात शिशु
उद्देश्यपोषण के लिए किट और कपड़े प्रदान करना

Uttarakhand Saubhagyawati Yojana 2024 के लाभ क्या है?

  •  इस योजना का जो लाभ है वह केवल उत्तराखंड की गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों को ही दिया जाएगा|
  •  राज्य की गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों को इस योजना के तहत उचित स्वच्छता सुनिश्चित कराना है |
  •  और उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी पौष्टिक भोजन देना है |
  •  राज्य की गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशु की साफ-सफाई और पोषण के लिए किट और कपड़े राज्य सरकार उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना 2024 के अंतर्गत दिए जाएंगे |
  •  रावत जी ने कहा कि स्वस्थ समाज के लिए गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों की बेहतर देखभाल समय की आवश्यकता है |
  •  गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों को दैनिक उपयोग की सामग्री आदि अलग-अलग तैयार करके इस योजना के अंतर्गत दिए जाने की व्यवस्था की जा रही है |

गर्भवती महिलाओं तथा नवजात बच्चों के लिए किट में क्या है?

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जल्द ही उत्तराखंड में एक सौभाग्यवती परियोजना का शुभारंभ करेंगे | यह उतना ही जरूरी है जितना पौष्टिक भोजन, सूखे मेवे, प्रसाधन एवं कपड़े जो महिलाओं और उनके नवजात शिशु के लिए सुनिश्चित किए जाने हैं | इस Uttarakhand Saubhagyawati Yojana 2024 के अंतर्गत, 28 बनाए जाएंगे | 1 महिलाओं के लिए और दूसरा नवजात बच्चों के लिए होगा | किट में मौसम की स्थिति के अनुसार कपड़े भी शामिल किए जाएंगे |

Uttarakhand Saubhagyawati Yojana 2024 में गर्भवती महिलाओं के लिए किट में आइटम

राज्य की गर्भवती महिलाओं के कल्याण के लिए इस योजना के अंतर्गत किट प्रदान किए जाएंगे | जिसके आइटम की सूची हमने निम्न प्रकार दी है |

250 बादाम गिरी/सुखी खुमानी/अखरोटदो कॉटन गाउन/साड़ी/सूट
एक शॉल गर्म फुल साईज500 ग्राम छुआरा
1 स्कॉर्फ कॉटन/गर्म स्टैंडर्ड साइजदो जोड़े जुराब स्टैंडर्ड साइज
एक तौलिया बड़े साइज कादो पैकेट सैनिटरी नैपकिन (आठ प्रति पैकेट)
दो जोड़े बेड शीट (तकिये के कवर सहित)एक नेल कटर
200 एम.एल हैण्डवाश लिक्विडएक नारियल/तिल/सरसों/चुलू का तेल
दो कपड़े धोने का साबुनदो नहाने का साबुन

उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना 2024 की पात्रता और दस्तावेज

  • इस योजना के अंतर्गत केवल गर्भवती महिलाओं तथा नवजात शिशु को ही पात्र माना जाएगा |
  • आवेदक जो है वह उत्तराखंड का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • केवल 18 साल से ऊपर की गर्भवती महिलाओं को ही पात्र माना जाएगा |
  • गर्भवती महिला की आयु प्रमाण पत्र जैसे जन्म प्रमाण पत्र या दसवीं कक्षा की मार्कशीट |
  • आयकर का भुगतान करने वाले सारे सरकारी कर्मचारियों के परिवार और आश्रितों को परियोजना के अंतर्गत कवर नहीं मिलेगा |
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता पासबुक
  • आए, निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • आधार कार्ड

सौभाग्यवती योजना 2024 में नवजात बच्चों के लिए किट में सामान की सूची

मौसम के अनुसार सूती या गर्म दो जोड़े शिशु के कपड़े, टोपी और जुराब सहितएक पैकेट (10 पीस) कॉटन डाइपरएक तेल
एक बेबी तौलिया कॉटन सॉफ्ट1 पाउडरतीन बेबी साबुन
एक रबर शीटएक समस्त सामग्री पैक करने के लिए सूती बैग शामिल रहेगादो बेबी ब्लैंककेट गर्म अथवा कॉटन (मौसम अनुसार)

Uttarakhand Saubhagyawati Yojana 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया

उत्तराखंड राज्य के जो भी इच्छुक लाभार्थी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो उनको हम बतला दें कि उन्हें अभी थोड़ा सा और इंतजार करना पड़ेगा | क्योंकि अभी Uttarakhand Saubhagyawati Yojana 2024 को शुरू करने की ओन्ली उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के द्वारा घोषणा हुई है |

अभी इस योजना को आरंभ नहीं किया गया है मुख्यमंत्री जी का कहना है कि जल्द ही इस योजना को आरंभ कर दिया जाएगा | जैसे ही योजना की शुरुआत कर दी जाएगी और इस Uttarakhand Saubhagyawati Yojana 2024 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया जाएगा तो प्यारे दोस्तों हम आपको अपने इस आर्टिकल के जरिए से सूचित कर देंगे | इसके पश्चात ही आप इस योजना का लाभ आसानी से आवेदन करके ले सकेंगे  धन्यवाद | 

Official Website

Read more info >> Pradhan mantri Solar Panel Yojana 2024 : प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना बजट क्या है?

Leave a Comment