What is GeM Portal – जेम पोर्टल क्या है? सम्पूर्ण जानकारी

GeM Portal । Government e-marketplace। Benefits of GeM Portal । जेम पोर्टल के लिए आवश्यक दस्तावेज । जेम पोर्टल । गवर्नमेंट ई – मार्केटप्लेस। जेम पोर्टल पर विक्रय के लिए पंजीकरण । जेम का रजिस्ट्रेशन कैसे होता है? जेम पोर्टल क्या है? | gem portal login | gem portal registration | gem portal tender | gem login portal | gem portal tenders

GeM Portal: देश की केंद्र सरकार सार्वजनिक खरीदारी को महत्व पूर्ण रुप और ध्यान केंद्रित करने के उद्देश्य से सचिवों की टीम के अनुमोदन के रिजल्ट के अनुरूप सरकारी बाजार या फिर Government e-marketplace की स्थापना कर रही है |

आज हम इसके पोर्टल के द्वारा सरकारी विभागों के अधिकारियों हेतु आवश्यक सामान्य उपयोग हेतु वस्तुओं की और सेवाओं की ऑनलाइन खरीदारी को आसान करने की प्रक्रिया साझा करेंगे।अब सरकारी विभाग के अधिकारी अपनी जरूरत के सामान को इस पोर्टल के माध्यम से बहुत ही आराम से खरीद पाएंगे।

GeM Portal

इस पोर्टल के माध्यम से काफी सुविधाएं मिलेंगी और केंद्र सरकार के सभी सरकारी विभागों में यह सुविधा प्रदान की जाएगी अब सरकारी एवं सार्वजनिक स्तर पर प्रयोग किए जाने वाले सामानों और सेवाओं को आप इस Portal माध्यम से खरीदी या फिर बैठ सकते हैं और सभी तरह की ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं यदि आप सरकार के साथ जोड़कर बिजनेस करना चाहते हैं तो आप इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

इस पोर्टल का नाम सरकार ने जेम पोर्टल रखा है अब आप यह जानना चाहते होंगे कि GeM Portal क्या है तो हम आपको बता दें GeM Portal एक ऐसा पोर्टल है जिस पर आप कई सारी सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं और यह सुविधाएं सरकारी विभागों में कार्यरत अधिकारियों के लिए है।

वह इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं  | यदि आप सरकारी बाजार अर्थात जेम पोर्टल पर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते हैं तो इसकी कितनी फीस जाएगी इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहिए क्योंकि हमने इसकी जानकारी अपने आर्टिकल में  उपलब्ध कराई  है । 

GeM का फुलफॉर्म Government e-Marketplace

दोस्तों जेम पोर्टल की फुल फॉर्म होती है गवर्नमेंट ई – मार्केटप्लेस देश के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री अर्थात कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्टर के माध्यम से 9 अगस्त 2016 को गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस पोर्टल का शुभारंभ किया गया था।यह पोर्टल सचिवों के दो समूह के आधार पर गठित किया गया है और सामान्य वित्तीय संबंधी जरूरी नियमों को बदलते हुए गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस पर खरीदारी को  अधिकृत किया गया है |

देश की ई गवर्नेंस डिविजन इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की टेक्निकल सहायता लेकर जीडीएस एंड D  ने यह पोर्टल वस्तुओ और सामानो की खरीद के डिवेलप किया है इस पोर्टल के माध्यम से  समस्त सरकारी विभागों की सभी जरूरी सामग्री और सेवाओं  की खरीदारी बिना किसी परेशानी के हो सकेगी यह कैश लेस और पेपर लेस और आधुनिक तकनीक आधार डिजिटल माध्यम से संचालित होने वाला Government e-marketplace है।

एक ही स्थान पर बना रहकर बिना किसी मानव के संपर्क में आए हुए बिना आवागमन किए खरीदारी को पूर्ण रूप से सक्षम बनाता है और इस पोर्टल के गठन का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक खरीदारी को पारदर्शी रूप प्रदान करना और प्रत्येक कार्य में दक्षता लाना साथ ही  ऑनलाइन  व्यवसाय  तीव्र गति प्रदान करना  ।

Important Document for GeM Portal

  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • आधार कार्ड (Adhar Card)
  • बैंक खाता (Bank Account)
  • वैट या टिन नंबर (Vat or Tin Number)
  • उद्योग आधार या एमसीए 21 पंजीकरण
  • केवाईसी दस्तावेज जैसे पहचान पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र और कैंसिल चेक आदि (Domicile Certificate)

जेम पोर्टल पर क्रय एवं विक्रय-Buying and Selling on the GeM Portal

दोस्तों GeM Portal पर क्रय एवं विक्रय हेतु सभी प्रकार की छोटी और बड़ी वस्तुएं जैसे कि  पेन, पेपर, कुर्सी, मेज, फर्नीचर आदि के हेतु प्रकार के माध्यम से टेंडर जारी किए जाते हैं रजिस्ट्रेशन हो जाने के पश्चात आपको ईमेल फोन या फिर आपके मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से टेंडर के विषय की जानकारी मिलती है उसके पश्चात आप अपने अनुसार टेंडर लेकर सरकार के साथ व्यवसाय कर सकते हैं।

इसके लिए आपको किसी भी दुकान नियर मार्केट जाने की आवश्यकता नहीं है आप टेंडर लेने के लिए बोली लगा सकते हैं आपके ही जैसे अन्य व्यक्ति ही बोली लगाएंगे जिसमें विक्रेता बोली  को के दौरान वस्तु और सेवा के दाम कम होते हैं सरकार उसी व्यक्ति को टेंडर देती है और अब सभी सरकारी विभागों में खरीददारी हेतु यह एक महत्वपूर्ण है जिसके माध्यम से आप खरीदारी कर सकते हैं इस पोर्टल के माध्यम से सरकारी विभाग कम से कम 50 हजार तक की खरीदारी कर सकते हैं  ।

GeM Portal पर विक्रय के लिए पात्रता मापदंड (Eligibility criteria for sale on the GeM Portal)

जेम पोर्टल पर कोई भी विक्रेता है जो उत्पादन का कार्य करता है वह इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है उसके उत्पाद उपयुक्त तथा प्रमाणित होना अनिवार्य है केंद्र सरकार के जेम पोर्टल के द्वारा देश में रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी और इसके साथ सरकारी विभागों को भी इसका लाभ होगा वर्तमान समय में GeM Portal पर  150 प्रकार के उत्पादो में से 7400 से अधिक उत्पाद और किराए पर परिवहन सेवाएं  जेम पीओसी पोर्टल पर उपलब्ध है।

और इस पोर्टल पर  161860  विक्रेता एवं सर्विस प्रोवाइडर तथा 30391 खरीददार  रजिस्टर्ड हो चुके हैं सरकार के माध्यम से यह  प्लेटफार्म प्रायोगिक परियोजना के रूप में शुरू किया गया था परंतु अब इसको पूरे देश भर में लागू कर दिया गया है।

जेम पोर्टल की सुविधा फीस

GeM Portal अर्थात गवर्नमेंट ई – मार्केटप्लेस के लिए अधिक फीस नहीं रखी गई है इसकी सुविधा के लिए आपको सामान्य या फिर मामूली शुल्क जमा करना होगा अगर आप 30 लाख से अधिक का सामान खरीदते हैं या फिर उस सामान को भेजते हैं तो आपको इसके लिए  मात्र 0.5% का चार्ज देना होता है |

Benefits of GeM Portal

  • जेम पोर्टल के माध्यम से विक्रेताओं की सभी सरकारी विभागों में सीधे पहचान होती है और सरकारी विभाग विक्रेता के सीधे संपर्क में आते हैं | 
  • खरीदार यदि चाहता है तो वेंडर रेटिंग सिस्टम की भी जांच कर सकता है  |
  • यह पोर्टल पारदर्शिता और खरीदारी में आसानी प्रदान करता है  |
  • Portal पर रजिस्टर्ड  व्यक्ति वस्तुएं और सेवाएं आसानी से ऑनलाइन  खरीद तथा बेच सकता है |
  • वस्तुओं और सेवाओं के लिए टेंडर के अनुरूप उचित कीमत की प्रणाली को उपलब्ध कराया गया है  |
  • इस पोर्टल पर वस्तुएं और सेवाएं व्यक्तिगत और  उत्पादों की सूचि उपलब्ध है |
  • वस्तुओं के उपयुक्त ना होने की अवस्था में वापसी का भी प्रावधान उपलब्ध  है अर्थात इस बात से आशय यह है  |
  • कि आपको यदि सामान पसंद नहीं आया है यह सामान आप के अनुरूप नहीं भेजा गया है तो आप इसको रिटर्न कर सकते हैं और पैसे वापस प्राप्त कर सकते हैं |
  • सरकारी विभागों के लोगों के लिए यह पोर्टल खरीदारी हेतु समस्त जरूरी आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए एकल खिड़की प्रणाली है जिस पर  जाकर आसानी से खरीदारी की जा सकती  है |

जेम पोर्टल पर विक्रय के लिए पंजीकरण – Registration on GeM Portal for selling

  • दोस्तों GeM Portal पर विक्रय करने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को अपनाना होगा।
  • इसके लिए आपको सबसे पहले इस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस वेबसाइट का लिंक  https://gem.gov.in कुछ इस प्रकार है।
  • इसके पश्चात आपको साइन अप के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • और सेलर के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
  • अब इस पोर्टल पर टर्म एंड कंडीशन को देखें ।
  • फिर इसके पश्चात बिजनेस और ऑर्गेनाइजेशन टाइप और बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन  Name भर करके Next ऑप्शन पर क्लिक कर दें ।
  • फिर व्यक्तिगत वेरिफिकेशन के लिए आधार या पर्सनल पर नंबर डालकर वेरीफाई करें ।
  • इसके बाद मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करके ओटीपी वेरीफाई करें ।
  • फिर एक यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें ।
  • अब आपका सेलर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी और
  • अपने अकाउंट में यूजर आईडी और पासवर्ड को दर्ज करके लॉगिन करें।
  • फिर आप अपनी पर्सनल जानकारी , बैंक खाता नंबर, टैक्स डिटेल, कंपनी ऑफिस का पता आदि से सम्बंधित जानकारी को दर्ज करें।
  • इस प्रकार आप GeM Portal पर लॉगिन कर पाएंगे और इस पोर्टल का लाभ प्राप्त कर पाएंगे |

Conclusion

दोस्तों आज हमने अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको जेम पोर्टल या Government e-Marketplace से संबंधित जानकारी प्रदान  करायी  है हम आशा करते हैं कि आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी और आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी से लाभान्वित होंगे ऐसी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट से जुड़े रहिए हमारा आर्टिकल अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

GeM Portal से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर

जेम पोर्टल का पूरा नाम क्या है?

GeM Portal का पूरा नाम गवर्नमेंट ई  मार्केटप्लेस है ।

GeM Portal क्या कार्य करता है ?

यह एक ऐसा पोर्टल है जिस पर आसानी से सरकारी विभाग के लोग खरीदारी कर सकते हैं और विक्रेता इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके टेंडर प्राप्त करके रोजगार प्राप्त कर सकते हैं और अपने सामान की बिक्री कर सकते हैं।

Leave a Comment