Fake Loan App List 2024 : Get All Useful Information. | कुछ फर्जी लोन एप के नाम

Fake Loan App List | फर्जी लोन एप | fake loan app list in india | rbi fake loan app list | fake loan app list pdf | fake loan app list 2023

Fake Loan App List की सम्पूर्ण जानकारी 15-09-2024

Fake Loan App List 15-092024:- हेलो दोस्तों, आजकल हर कोई लोन लेने के बारे में जानता है। लेकिन लोन लेना कोई बड़ी बात नहीं है। अगर आप ऑनलाइन पर्सनल लोन लेना चाहते हैं? तो आपको आसानी से लोन मिल जाता है। जिन्हें तुरंत पैसे की आवश्यकता होती है वह बहुत ही आसानी से लोन ले सकते हैं और अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हैं। लोन लेने वालों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए लोन देने वाली संस्था भी बढ़ गई है। rbi fake loan app list

Fake Loan App List

इसके साथ ही कुछ फेक लोन भी मार्केट में आए हैं। जो लोन देने वाले प्लेटफार्म के जरिए लोन देते हैं लेकिन वह फेक हैं। फर्जी लोन एप्लीकेशन को आप कैसे पहचानेंगे, कैसे पता लगेगा कि यह लोन देने वाला एप्लीकेशन फेक है या नहीं। सामान्य तौर पर कुछ एप्स के बारे में हम बताने वाले हैं जो फर्जी हैं।

वैसे तो फर्जी लोन देने वाले ऐप 7 दिन से लेकर 30 दिन तक का ऑफर देते हैं और यह ऐप्स इतनी चालाकी से काम करते हैं कि कोई भी अनजान व्यक्ति को मूर्ख बना सकते हैं। मूर्ख न बनने के लिए आपको यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा जिससे आप यह जान जाएंगे की लोन देने वाली एप्लीकेशन फर्जी है या नहीं।

अगर आप लोग भी किसी तरह का ऑनलाइन लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो थोड़ा सावधान हो जाइए क्योंकि मार्केट में कई लोन एप्स ऐसे भी हैं जो आपको फर्जी लोन देते हैं |

वह एप्लीकेशन समय पर अपने नाम बदलकर लोगों को आसान लोन देने के ऑफर देकर लोगों की पर्सनल डाटा को और उनकी बैंकिंग डिटेल को चोरी करके उनके साथ धोखाधड़ी करते हैं यहां हम उन सभी बातों पर चर्चा करेंगे जिनका उपयोग फर्जी लोन पहचान के लिए आपके लिए फायदेमंद होगा और हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि फर्जी लोन से आप कैसे बच सकते हैं

Fake Loan App List 2024

Fake Loan App List मोबाइल एप्लीकेशन है जो लोन लेने वाले को आसान और तुरंत लोन देने का वादा करते हैं लेकिन यह लोन लेने के बदले आपके साथ धोखाधड़ी करते हैं आपकी बैंकिंग डिटेल्स और आपके पर्सनल डाटा को लेकर आपके साथ फेक लोन देने का नाटक करते हैं |

Relative Links : rbi fake loan app list

  • What Is BC Loans Telangana
  • Navi Personal Loan Review
  • Payday Loans In Bangalore
  • Loan on Bike RC In : Most Important Details.
  • India All Credit Cash Loan App
  • 50+ The Best RBI Approved Loan Apps In India
  • Shriram Transport Finance FD Complaints

यह एप्लीकेशन बना क्रेडिट स्कोर चेक किया लोन ऑफर करते हैं अगर सीधी भाषा में बात करें तो आपकी पर्सनल और बैंकिंग जानकारी रखो चुराने के लिए डिजाइन किए जाते हैं यह एप्लीकेशन आमतौर पर उन लोगों को मूर्ख बनाते हैं जो जिन्हें पैसों की सख्त जरूरत होती है इसलिए वह लोग उनके सभी शर्तों को स्वीकार करने के लिए तैयार हो जाते हैं भले ही वह शर्ट उनके लिए अनुचित क्यों ना हो

कैसे काम करता है Fake Loan App List

बीते कुछ वर्षों में भारत में लोन लेने वालों की संख्या इतनी तेजी से बढ़ रही है इसके साथ ही साथ लोन देने वाले की भी संख्या में वृद्धि हो रही है इसमें ही कुछ फर्जी लोन देने वाले संस्थाएं भी शामिल है फेक लोन एक अलग तरीके से काम करती है लेकिन उन सभी का एक ही लक्ष्य होता है की आपको धोखा देकर पैसे चुराना

कुछ लोग लोन एप्लीकेशन के माध्यम से आपके बैंक खाता संख्या आपकी क्रेडिट कार्ड की डिटेल का उपयोग करके अनऑथराइज्ड अनऑथराइज्ड ट्रांजैक्शन करते हैं कुछ लोन एप्स लोन देने के लिए आपसे लोन से पहले पेमेंट मांगते हैं |

जबकि कुछ एप्लीकेशन आपकी वित्तीय और व्यक्तिगत जानकारी जमा करवाते हैं एक बार जब आप उन्हें यह जानकारी दे देते हैं तो उसका उपयोग चोरी करने के लिए और आपसे पैसे अटने के लिए करते हैं जब उनके पास पैसे पहुंच जाते हैं तो वह गायब हो जाते हैं आप लोग उनसे कांटेक्ट नहीं कर सकते यह अक्सर अपनी पहचान बढ़ाने के लिए अपना डोमेन बदलते रहते हैं

फर्जी लोन लेने के कुछ स्टेप्स के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी

जब भी आप लोन लेते हैं तो आप नई-नई एप्लीकेशन से लोन आवेदन करने के बारे में सोचते हैं और आप किसी भी थर्ड पार्टी लोन एप्लीकेशन को वेबसाइट से डाउनलोड कर लेते हैं इसके बाद अपना मोबाइल नंबर आप लोग इस एप्लीकेशन में इंटर करके लोगों करते हैं

आपने जिस मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड किया है उसे पर एक ओटीपी आएगा उसे ओट से आपका नंबर वेरीफाई हो जाएगा इसके बाद आपकी पर्सनल डिटेल जैसे आपका नाम आपका ईमेल आपका पता आदि डिटेल शामिल होगी जैसे ही आप यह सारी डिटेल इंटर करेंगे आपको लोन के ऑफर मिल जाएंगे आप उनमें से कोई भी लोन ऑफर सेलेक्ट कर सकते हैं |

लोन ऑफर को सेलेक्ट करने के बाद उसकी नियम व शर्तें पढ़ ले पढ़ने के बाद आप उसके लिए आवेदन कर सकते हैं इसके वेरिफिकेशन के लिए आपसे आपका पैन कार्ड को जमा करने के लिए बोलेगा आपके आधार कार्ड के डिटेल जमा करने के लिए बोलेगा इसके बाद आपका लोन अप्रूवल के लिए भेज देता है कुछ फर्जी लोन एप्लीकेशन आपके बैंक खाते में ही लोन के राशि को जमा कर देते हैं जिससे आपको उन पर विश्वास बना रहे

फर्जी लोन एप्लीकेशन खतरनाक क्यों होते हैं

फर्जी लोन एप्लीकेशन खतरनाक होते हैं क्योंकि वह आपके सारे पैसे उड़ा लेती हैं यदि किसी Fake Loan App List मैं आपके साथ भी ऐसा किया है तो आप उसे पर लीगल एक्शन ले सकते हैं इससे आपको यह नुकसान होता है कि आपको क्रेडिट क्षतिग्रस्त हो जाता है और आपके पर्सनल डॉक्यूमेंट की डिटेल भी चोरी हो जाती है गूगल प्ले स्टोर पर इन एप्लीकेशन को समय-समय पर हटा दिया जाता है यहां कुछ फ्रॉड एप्लीकेशन बताने वाले है।

Fake Loan App List के रिव्यू

फर्जी लोन एप्लीकेशन के कुछ रिव्यू को हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं यह रिव्यू गूगल प्ले स्टोर पर एप्लीकेशन के बारे में दिए जाते हैं जो लोग इसके शिकार हो चुके हैं

एक यूजर ने बताया कि उसने आग लोन एप का उपयोग करके लोन लिया था उसके लोन की राशि 3485 थी लेकिन एक हफ्ते बाद उसे 6000 ₹10 की पेमेंट करने का बिल आया यानी की लोन राशि का डबल पेमेंट और लोन का जमा करने के लिए फोन के माध्यम से डराया धमकाया गया इसी तरह एक योजन ने बताया कि उससे भी इसी तरह की फ्रॉड एप्लीकेशन के माध्यम से लूट गया है |

यहां पर उसने बताया कि 4405 रुपए का लोन लिया था और लोन लेने के 6 दिन बाद ही उसको एक फोन आया उनको जमा करने के लिए और साथ ही 8000 ₹10 की पेमेंट करने के लिए भी कहता है वह यूजर पेमेंट करने के लिए मना कर देता है तो उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर देते हैं जबकि वह 8000 ₹10 के पेमेंट कर भी देता है उसके बावजूद भी उसको अलग-अलग नंबर से कॉल आते रहती हैं

Fake Loan App List के नाम इस प्रकार हैं

  • 66 कैश
  • 9क्रेडिट
  • 9ja Cash
  • Agile loan app
  • Ant cash
  • Angel Loan
  • Apna paisa
  • BorrowaNow
  • Bharat Cash
  • Cash advance
  • Express loan
  • EasyMoney
  • Future wallet
  • FastMoney
  • Goldman payback
  • Hand cash
  • Handy loan app
  • IND loan
  • Koko loan
  • Credit loan app

यह हमने कुछ Fake Loan App List के नाम आपको बताए हैं आप लोगों को इन लोन एप्लीकेशन के माध्यम से लोन लेने के लिए बचाना चाहिए

फर्जी लोन एप्लीकेशन की पहचान कैसे करें?

Fake Loan App List की पहचान करने के लिए हम आपके ऊपर बता चुके हैं इसकी पहचान करना बहुत ही आसान है जैसे:-

  • यह एप्लीकेशन रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा रजिस्टर्ड नहीं होते हैं
  • यह लोन एप प्री पेमेंट की मांग करते हैं
  • गूगल प्ले स्टोर पर उनकी कोई एप्लीकेशन नहीं होती है
  • यह थर्ड पार्टी के जरिए डाउनलोड होती है
  • एप्लीकेशन बार-बार फोन करके आपको लोन लेने के लिए तंग करते हैं
  • इनके लोन पर ब्याज रेट अधिक होता है

सामान्य तौर पर यह सभी बातें आपको Fake Loan App List में देखने को मिल जाते हैं इन बातों से आप यह पता लगा सकते हैं कि लोन लेने वाली कौन सी एप्लीकेशन फर्जी है लोन लेने के लिए आप लोगों को इन सभी बातों का ध्यान रखना होगा अगर लोन देने वाली एप्लीकेशन ऊपर बताई गई टर्म ऑफ़ कंडीशंस को फॉलो करते हैं तो वह निश्चित ही फर्जी लोन एप है

निष्कर्ष

आशा करते हैं दोस्तों आप लोगों का हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा और आप लोग इस आर्टिकल के माध्यम से यह भी जान गए होंगे कि Fake Loan App List के बारे में आप कैसे पता लगा सकते हैं कौन-कौन सी फर्जी ऐप है इसके बारे में भी हमने आपके ऊपर जानकारी दी है |

आपसे निवेदन है कि किसी भी एप्लीकेशन से लोन लेने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह जांच पड़ताल कर ले ताकि आप किसी भी एप्लीकेशन द्वारा धोखाधड़ी के जाल में न फंसे और आपको ब्लैकमेल ना किया जाए हमारे आर्टिकल में अंत तक बने रहने के लिए आप सभी का धन्यवाद

Leave a Comment